
कांडी: थाना क्षेत्र के पतिला गांव के लोगों ने रविवार को पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर थाना को सुपुर्द कर दिया। पकड़ा गया व्यक्ति पतीला गांव निवासी सरयु राम बताया जाता है।ग्रामीणों के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति कुछ दिन पूर्व दलित परिवार के किसी व्यक्ति का जबरन घर भी गिरा दिया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।